राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के कारण विमान और रेल यातायात प्रभावित

नई दिल्ली:

दिल्लीवासियों को आज सुबह कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा और घने कोहरे के कारण 35 विमानों की उड़ान एवं उत्तर जाने वाली 42 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।

आज का न्यूनतम तामपान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कल के न्यूनतम तापमान से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर दृश्यता का स्तर 20 मीटर था और सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर यह 50 मीटर हो गया। घने कोहरे के कारण, सड़कों पर वाहन चालकों को दिक्कत हुई ।

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के, कोहरे के कारण उत्तर आने जाने वाली 42 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण 35 विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने दिन के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विभाग के एक अधिकारी ने अनुमान व्यक्त किया, आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।’’