विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2011

गाजियाबाद में 20 करोड़ की कोकीन बरामद

गाजियाबाद: गाजियाबाद के शाहिदनगर में 20 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद की गई है। इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रघुवीर लाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहिदनगर में एक घर में छापा मारा और राशीफ, राहुल और दिल्ली के एक जोड़े राम और मंजू को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उनके पास से 20 करोड़ रुपये की 700 ग्राम कोकीन बरामद की गई। पुलिस को संदेह है कि चारों नशीले पदार्थ के तस्कर हैं। इस मामले में जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजियाबाद, कोकीन