विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2017

कोयंबटूर : हाथी ने नाबालिग लड़की समेत चार लोगों को कुचल कर मार दिया

मरने वालों में एक नाबालिग लड़की भी है. पुलिस ने बताया कि 12 वर्षीय एक लड़की अपने घर के बरामदे में सो रही थी.

कोयंबटूर : हाथी ने नाबालिग लड़की समेत चार लोगों को कुचल कर मार दिया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कोयंबटूर: शहर के बाहरी इलाके वेल्लोर में एक हाथी ने शुक्रवार को चार लोगों को कुचल कर मार दिया और दो अन्य को घायल कर दिया. मरने वालों में एक नाबालिग लड़की भी है. पुलिस ने बताया कि 12 वर्षीय एक लड़की अपने घर के बरामदे में सो रही थी. तड़के करीब साढ़े तीन बजे हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला. हाथी नजदीकी मदुक्करई जंगल से कुछ दिन पहले ही भटक कर मानव बस्ती में आ गया था.

वहां से निकलकर हाथी ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अन्य घायल लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे पालतू हाथियों की मदद से जंगली हाथी को जंगल में भेजने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों से ऐहतियातन घरों के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: