फोटो- ISI के गिरफ्तार एजेंट कैफेतुल्लाह (टोपी पहने) और अब्दुल रशीद।
नई दिल्ली:
ISI एजेंट कैफेतुल्लाह खान और अब्दुल रशीद कोड वर्ड में बात करते थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने ये खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों से पूछताछ और मोबाइल से बातचीत की रिकॉर्डिंग मिलने के बाद वो कोड वर्ड तोड़ने में कामयाब रही है।
क्या हैं कोड वर्ड..
बातचीत में हैंडलर और एजेंट इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते थे...
1-दवा -जानकारी के लिए
2-एक्स-रे -लीक हुए दस्तावेजों के लिए
3-भाईजान-पाकिस्तान के ख़ुफ़िया एजेंसियों के अधिकारियों के लिए
4-डॉक्टर और सर्जन- आर्मी और बीएसफ के कर्मचारियों के लिए
पुलिस ने दोनों संदिग्ध एजेंट के पास से बेहद संवेदनशील और सीक्रेट दस्तावेज भी बरामद किये हैं, जोकि हैं...
1-युद्ध के हुक्म के आदेश
2-युद्ध की तैयारी के दस्तावेज
3-जम्मू कश्मीर में बीएसफ की तैनाती
4-कश्मीर में वायु सेना के लड़ाकू विमानों की तैनाती से जुड़े दस्तावेज
पुलिस अभी दोनों संदिग्ध एजेंट्स से पूछताछ कर रही है इसमें कुछ और जानकारियां भी सामने आ सकती हैं।
क्या हैं कोड वर्ड..
बातचीत में हैंडलर और एजेंट इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते थे...
1-दवा -जानकारी के लिए
2-एक्स-रे -लीक हुए दस्तावेजों के लिए
3-भाईजान-पाकिस्तान के ख़ुफ़िया एजेंसियों के अधिकारियों के लिए
4-डॉक्टर और सर्जन- आर्मी और बीएसफ के कर्मचारियों के लिए
पुलिस ने दोनों संदिग्ध एजेंट के पास से बेहद संवेदनशील और सीक्रेट दस्तावेज भी बरामद किये हैं, जोकि हैं...
1-युद्ध के हुक्म के आदेश
2-युद्ध की तैयारी के दस्तावेज
3-जम्मू कश्मीर में बीएसफ की तैनाती
4-कश्मीर में वायु सेना के लड़ाकू विमानों की तैनाती से जुड़े दस्तावेज
पुलिस अभी दोनों संदिग्ध एजेंट्स से पूछताछ कर रही है इसमें कुछ और जानकारियां भी सामने आ सकती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं