नई दिल्ली:
शिकागो जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में सफर कर रहे एक यात्री को खाने में कॉकरोच मिला, जिसके बाद एयरलाइन ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है.
घटना को गंभीरता से लेते हुए इस विमानन कंपनी ने संबंधित खान-पान कंपनी को भी नोटिस जारी किया है. दिल्ली के रास्ते हैदराबाद से शिकागो जा रही एक उड़ान में यह घटना घटी.
यात्री ने खाने की तस्वीर के साथ इसके बारे में ट्वीट किया. खाने में मृत कॉकरोच नजर आ रहा है. इसके बाद एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया.
जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक (कोरपोरेट कम्युनिकेशंस) धनंजय कुमार ने कहा, एयर इंडिया ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और तत्काल संबंधित खानपान कंपनी को नाटिस जारी किया है. आगे की जांच चल रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
घटना को गंभीरता से लेते हुए इस विमानन कंपनी ने संबंधित खान-पान कंपनी को भी नोटिस जारी किया है. दिल्ली के रास्ते हैदराबाद से शिकागो जा रही एक उड़ान में यह घटना घटी.
यात्री ने खाने की तस्वीर के साथ इसके बारे में ट्वीट किया. खाने में मृत कॉकरोच नजर आ रहा है. इसके बाद एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया.
जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक (कोरपोरेट कम्युनिकेशंस) धनंजय कुमार ने कहा, एयर इंडिया ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और तत्काल संबंधित खानपान कंपनी को नाटिस जारी किया है. आगे की जांच चल रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं