नई दिल्ली: 
                                        
                                                                        
                                    
                                जासूसी कांड को लेकर चल रहे विवाद के बीच कोबरापोस्ट ने एक नया स्टिंग ऑपरेशन किया है… ऑपरेशन 'ब्लू वायरस' के ज़रिये दावा किया गया है कि किस तरह छोटी−छोटी आईटी कंपनियां नेताओं की ऑनलाइन लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का ग़लत इस्तेमाल कर रही हैं और उनके दुश्मनों की छवि खराब कर रही हैं।
कोबरा पोस्ट ने दावा किया है कि ये कंपनियां सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफइल बना रही हैं और सांप्रदायिक तनाव फैलाने से भी गुरेज नहीं कर रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं