विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2014

बीजेपी ने बाबरी विध्वंस से जुड़े कोबरा पोस्ट के स्टिंग पर रोक लगाने की मांग की

नई दिल्ली:

बाबरी विध्वंस से जुड़े कोबरा पोस्ट के स्टिंग पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है और चुनाव आयोग से इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।

बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि इस स्टिंग को रोकना जरूरी है, क्योंकि इससे देश का सांप्रदायिक माहौल खराब होगा। मुख्तार अब्बास नकवी ने इस स्टिंग को कांग्रेस की साजिश करार दिया। उन्होंने इस स्टिंग ऑपरेशन की टाइमिंग पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, यह प्रायोजित स्टिंग ऑपरेशन है। देश भर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण चुनावी माहौल में यह जहर घोलने का प्रयास है।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने बीजेपी के आरोपों से इनकार करते हुए उल्टे उसी पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश का आरोप लगाया है।

'ऑपरेशन राम जन्मभूमि' नाम से किए गए इस स्टिंग में यह आरोप लगाया है कि बाबरी मस्जिद को योजनाबद्ध तरीके से गिराया गया और इसकी जानकारी बीजेपी और संघ के कुछ आला नेताओं को थी।

कोबरा पोस्ट का दावा है कि बाबरी मस्जिद को गिराने के लिए एक टीम तैयार की गई थी और उन्हें खास तरह की ट्रेनिंग भी दी गई थी। यही नहीं अगर सारी योजना नाकाम हो जाती, तो ढांचे को डायनामाइट से गिराने की भी तैयारी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोबरा पोस्ट स्टिंग, बाबरी विध्वंस, राम जन्मभूमि, बीजेपी, भाजपा, लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Cobra Post Sting, Babri Demolition, BJP, LK Advani, Kalyan Singh, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com