विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2015

मुंबई में कोस्टगार्ड ने बचाई 78 लोगों की जान

मुंबई : मुंबई के पास समंदर में तेजी से बचाव कार्य कर कोस्टगार्ड ने 78 लोगों की जान बचाई। 78 लोगों मे 20 महिलाएं और 18 बच्चे हैं। ये सभी लोग नवरंग यात्री नाव में बैठकर न्हावा गांव से एलीफेंटा गुफा गए थे।

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्‍य में वहां शंकर मंदिर में दर्शन कर जब सभी नाव में बैठकर वापस जा रहे थे, तभी किनारे से तकरीबन 4 नॉटिकल मील दूरी पर बीच समंदर मे नाव फंस गई। उस समय शाम के तकरीबन पौने पांच बज रहे थे।

कंट्रोल को कॉल मिलते ही राज्य सरकार सरकार और कोस्टगार्ड हरकत में आ गए। कोस्टगार्ड ने तुरंत एसीवी 194 होवरक्राफ्ट भेजकर नाव में फंसे सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, कोस्‍टगार्ड, एलीफेंटा की गुफाएं, तीर्थयात्री, Mumbai, Coast Guard, Rescue Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com