विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

कोस्‍ट गार्ड ने पकड़ी संदिग्‍ध नौका, 9 लोग हिरासत में

कोस्‍ट गार्ड ने पकड़ी संदिग्‍ध नौका, 9 लोग हिरासत में
मुंबई: कोस्ट गार्ड ने शारजाह से आये एक संदिग्ध जहाज को पकड़ा है। 18 जून के कोस्ट गार्ड को एक ख़ुफ़िया जानकारी मिली कि शारजाह से एक माल वाहक नौका रवाना हुई है। उसमे तस्करी के सामान है और वो 19 जून को गैरकानूनी तरीके से गुजरात की सीमा में दाखिल होने वाली है। इस सूचना के बाद कोस्ट गॉर्ड को अलर्ट कर दिया गया था।

लेकिन उस दौरान समुद्री चक्रवात के चलते नौकाओं की आवाजाही लगभग बंद थी। सलया जामनगर क्षेत्र में नजर बनाए रही भारतीय कोस्ट गार्ड के जहाज संग्राम ने 25 जून की सुबह 6.30 बजे एमएसवी सफिना अल मिराज को कच्छ के समुद्री इलाके में देखा। कोस्ट गार्ड ने तुरंत जहाज पर कब्‍जा कर तलाशी ली।

जहाज पर से कोस्ट गार्ड को 2 सैटेलाइट फोन, डेविड ऑफ़ सिगरेट के 2 कार्टन और गौंडम सिगरेट के 52 कार्टन मिले हैं। जहाज में कुल 9 लोग थे। सभी को हिरासत में ले लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोस्‍ट गार्ड, संदिग्‍ध नौका, ख़ुफ़िया जानकारी, Coast Guard, Suspected Ship, 9 Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com