विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2021

कोयला तस्करी केस: ED ने बांकुड़ा के थाना प्रभारी अशोक मिश्रा को किया अरेस्ट, अवैध लेनदेन से जुड़े तार

कहा जा रहा है कि अशोक मिश्रा करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग यानी अवैध लेनदेन से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था. ED की टीम अशोक मिश्रा से विस्तार से पूछताछ कर रही है.

कोयला तस्करी केस: ED ने बांकुड़ा के थाना प्रभारी अशोक मिश्रा को किया अरेस्ट, अवैध लेनदेन से जुड़े तार
प्रवर्तन निदेशालय ने अशोक मिश्रा को आज कोर्ट में पेश किया
नई दिल्ली:

कोयला तस्करी और उससे जुड़े घूसकांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पुलिस अधिकारी अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने शनिवार देर रात यह गिरफ्तारी की. अशोक मिश्रा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा थाने में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में मुख्य आरोपी अनूप मांझी के संपर्क में रहने वाले विकास मिश्रा और विनय मिश्रा के साथ बांकुड़ा थाना प्रभारी अशोक मिश्रा सीधे संपर्क में रहते थे. 

कहा जा रहा है कि अशोक मिश्रा करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग यानी अवैध लेनदेन से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था. ED की टीम अशोक मिश्रा से विस्तार से पूछताछ कर रही है. ED के सूत्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मी अशोक मिश्रा 100 करोड़ से ज्यादा के अवैध तौर पर लेनदेन में सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है. 

प्रवर्तन निदेशालय ने अशोक मिश्रा को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 7 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेजा गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com