विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2014

कोल इंडिया प्रति शेयर 29 रुपये लाभांश देगी

कोल इंडिया प्रति शेयर 29 रुपये लाभांश देगी
मुंबई:

देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया ने मंगलवार को प्रति शेयर 29 रुपये लाभांश देने की घोषणा की। कंपनी के प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये है।

कंपनी के शेयरों का एक्स डेट 17 जनवरी और रेकार्ड डेट 20 जनवरी है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने 14 जनवरी को हुई बैठक में कारोबारी साल 2013-14 के लिए अंतरिम लाभांश के तौर पर 29 रुपये प्रति शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। लाभांश का भुगतान 25 जनवरी, 2014 या उसके बाद किया जाएगा।

लाभांश के भुगतान से सरकार को वित्तीय घाटा कम करने में काफी मदद मिलेगी। केंद्र सरकार ने मौजूदा कारोबारी साल में सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी के आंशिक विनिवेश से 40 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिससे वह काफी पीछे चल रही है।

जिन कंपनियों के विनिवेश की योजना है, उनमें कोल इंडिया भी शामिल थी, लेकिन कंपनी के कर्मचारी विनिवेश का जोरदार विरोध कर रहे थे।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर मंगलवार को 0.12 फीसदी तेजी के साथ 289.90 रुपये पर बंद हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोल इंडिया, देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया, लाभांश, शेयर बाजार, वित्तीय घाटा, Coal India, Dividend, Share Market