Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्रीय सतर्कता आयोग ने कुछ निजी कंपनियों द्वारा कोयला ब्लॉक के इस्तेमाल में कथित अनियमितता के मामले को सीबीआई के पास भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने कथित तौर पर आज बैठक की जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। सीबीआई अधिकारियों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।
उन्होंने कहा कि बैठक की अध्यक्षता सीबीआई प्रमुख ने की जिसमें सतर्कता आयोग की ओर से भेजे गए मामले के सभी पहलुओं और सीबीआई की कौन सी शाखा जांच करेगी इसपर भी चर्चा की गई।
भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने भी केंद्रीय सतर्कता आयोग में शिकायत की थी जिसमें इन कंपनियों द्वारा कोयला ब्लॉक के इस्तेमाल में कथित अनियमितता की जांच की मांग की गई थी।
संपर्क किए जाने पर जावडेकर ने कहा, ‘‘हमने सीवीसी को औपचारिक शिकायत की है क्योंकि अनेक स्पष्ट खामियां हैं जिसकी जांच किए जाने की आवश्यकता है। अगर जांच का आदेश दिया गया है तो यह अच्छा है।’’
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Coal Scam, CAG On Coal Scam, UPA Government, कोयला घोटाला, कोयला घोटाला पर सीएजी, यूपीए सरकार, सीबीआई जांच, सीवीसी की सिफारिश, CVC Favours, CBI Inquiry