विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2015

मंत्री से नोक झोंक का ऑडियो वायरल होने के बाद सीएमओ का तबादला

मंत्री से नोक झोंक का ऑडियो वायरल होने के बाद सीएमओ का तबादला
कुरुक्षेत्र की सीएमओ डॉ. वंदना भाटिया
चंडीगढ़:

हरियाणा के मंत्री कृष्णा कुमार बेदी के साथ कुरुक्षेत्र की मुख्या चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. वंदना भाटिया की तू-तू, मैं-मैं का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आज सरकार ने उनका तबादला कर दिया।

बेदी ने स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने सीएमओ पर फ़ोन पर अभद्रता का आरोप लगाया था, जिसके बाद डॉ. भाटिया ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बातचीत की रिकॉर्डिंग को सार्वजानिक कर दिया था।

करीब तीन मिनट की ऑडियो क्लिप में मंत्री पहले तो अपना फ़ोन न उठाने को लेकर सीएमओ पर नाराज़ होते सुनाई पड़ रहे हैं और फिर उनके खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों का हवाला दे रहे हैं। जबकि सीएमओ पहले तो मंत्री से काम पूछती और फिर कार्यवाई करने की चुनौती देती सुनाई दे रही हैं। डॉ. भाटिया ने मंत्री पर उन्हें धमकाने का आरोप लगते हुए उनकी शिकायत स्वस्थ्य मंत्री से की थी।

कृष्णा कुमार बेदी कुरुक्षेत्र के शाहाबाद से विधायक हैं। बताया जा रहा है की उन्होंने कर्मचारियों से सीएमओ के काम करने के तानाशाही तरीके की शिकायतें मिलने के बाद फ़ोन किया था। मामला मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के दरबार में पंहुचा, जिसके बाद डॉ. भाटिया को पद से हटा दिया गया। उनकी नई पोस्टिंग बाद में तय की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कृष्णा कुमार बेदी, हरियाणा, वंदना भाटिया, सीएमओ, कुरुक्षेत्र, Krishna Kumar Bedi, Haryana, Vandana Bhatia, CMO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com