
सीएम योगी आदित्यानथ (फाइल फोटो)
लखनऊ:
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर नेताओं की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. बीजेपी की जीत पर यूपी के सीएम योगी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल की जीत ने यह साबित कर दिया है कि मोदी जी का नेतृत्व यशस्वी है. बता दें कि सीएम योगी गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारक रहे हैं और समय-समय पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करते रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि 'पीएम नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी का अभिनंदन करता हूं. गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत ने फिर से साबित कर दिया है कि मोदी जी का नेतृत्व यशस्वी है. देश को आर्थिक सुधार के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी कदम आदरनीय पीएम मोदी ने उठाये हैं, भारत को दुनिया के सबसे आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए पीएम मोदी ने जो कदम उठाए हैं, उन्हें देश ने स्वीकार किया है.'
राहुल गांधी को लेकर शशि थरूर बोले, पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है
योगी ने कहा कि 'उनका नेतृत्व पूरे देश को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम है. गुजरात की जीत पर जो लोग प्रश्न उठा रहे थे, मुजे लगता है कि वे सभी एक बार फिर से आदरनीय पीएम नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व को स्वीकार करेंगे.'
उन्होंने कहा कि 'गुजरात की जीत के अनेक मायने हैं. खासतौर पर, कांग्रेस और विपक्ष के उन मित्रों के लिए जो गुजरात में हुए विकास पर प्रश्न उठा रहे थे. जिस गुजरात के विकास को पूरे देश ने और पूरी दुनिया ने एक मॉडल के रूप में अपनाया है. उस गुजरात के विकास पर प्रश्न खड़ा करना और राजनीति में सामान्य शिष्टाचार को भूलाकर के अशिष्ट भाषा का प्रयोग, मुझे लगता है कि यह कांग्रेस और विपक्षी मित्रों के लिए भी एक सबक होगा.'
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने कुछ यूं जाहिर की खुशी
आगे कहा 'गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की ये पांचवी बार लगातार वियज आप मोदी की नीतियों के प्रति एक जनादेश के रूप में मान सकते हैं. साथ ही साथ इस बारे में भी हम सब मान सकते हैं कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अपने इस दुर्ग को बुरी तरह हारी है.'
VIDEO: गुजरात और हिमाचल के नतीजों पर सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि 'पीएम नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी का अभिनंदन करता हूं. गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत ने फिर से साबित कर दिया है कि मोदी जी का नेतृत्व यशस्वी है. देश को आर्थिक सुधार के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी कदम आदरनीय पीएम मोदी ने उठाये हैं, भारत को दुनिया के सबसे आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए पीएम मोदी ने जो कदम उठाए हैं, उन्हें देश ने स्वीकार किया है.'
राहुल गांधी को लेकर शशि थरूर बोले, पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है
योगी ने कहा कि 'उनका नेतृत्व पूरे देश को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम है. गुजरात की जीत पर जो लोग प्रश्न उठा रहे थे, मुजे लगता है कि वे सभी एक बार फिर से आदरनीय पीएम नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व को स्वीकार करेंगे.'
उन्होंने कहा कि 'गुजरात की जीत के अनेक मायने हैं. खासतौर पर, कांग्रेस और विपक्ष के उन मित्रों के लिए जो गुजरात में हुए विकास पर प्रश्न उठा रहे थे. जिस गुजरात के विकास को पूरे देश ने और पूरी दुनिया ने एक मॉडल के रूप में अपनाया है. उस गुजरात के विकास पर प्रश्न खड़ा करना और राजनीति में सामान्य शिष्टाचार को भूलाकर के अशिष्ट भाषा का प्रयोग, मुझे लगता है कि यह कांग्रेस और विपक्षी मित्रों के लिए भी एक सबक होगा.'
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने कुछ यूं जाहिर की खुशी
आगे कहा 'गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की ये पांचवी बार लगातार वियज आप मोदी की नीतियों के प्रति एक जनादेश के रूप में मान सकते हैं. साथ ही साथ इस बारे में भी हम सब मान सकते हैं कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अपने इस दुर्ग को बुरी तरह हारी है.'
VIDEO: गुजरात और हिमाचल के नतीजों पर सीएम योगी आदित्यनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं