मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे देवबंद (Deoband) पहुंचे. यहां उन्होंने एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर (ATS Commando Training Centre) का शिलान्यास किया और छात्र और छात्राओं को टैबलेट व मोबाइल फोन वितरित किए और फायर स्टेशन का भी लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा भी संबोधित की, जिसमें बच्चे, बूढ़े, जवान सभी पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सहारनपुर में लोगों को बहुत सुविधाएं दी जा रही हैं. आपकी सुरक्षा के लिए एटीएस ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया है. हमने यहां टैबलेट का वितरण भी किया है. पिछली सरकार में आग लगाई जाती थी, हम उसे बुझाने का काम कर रहे हैं. छात्र ऑनलाइन शिक्षा और ऑनलाइन परीक्षा दे सकें इसलिए टैबलेट और स्मार्टफ़ोन दे रहे हैं. हम एक करोड़ टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित कर रहे हैं. हमने यहां ATS के ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया है. पहले यहां यूपी में बहुत आतंकी हमले होते थे.
उन्होंने बहुत पहले कह दिया था, हम 'एक्सीडेंटल हिन्दू' हैं: योगी आदित्यनाथ का राहुल गांधी पर तंज
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बबुआ भी रंग बदल रहे हैं. वो कहते हैं कि उनकी सरकार होती को राम मंदिर का निर्माण करा देते, आजकल उन्हें सपने भी बहुत आ रहे हैं. सपने में आकर भगवान भी उन्हें कोस रहे हैं कि जब सरकार में थे तो कोसी कला का दंगा करवा रहे थे, जवाहर बाग कांड कराया, मुज़फ़्फ़रनगर में दंगे कराए. इन्हें देख कर गिरगिट भी शर्मा जाए. बेटियों की सुरक्षा के लिए जो लोग खतरा बने हुए थे, उन्हें भी पता है कि उनका क्या हाल होगा. जो लोग कैराना में पलायन कराने का काम कराते थे, वो अब सब्ज़ी बेचने के लिए ठेला लगा रहे हैं. पहले अपराध नियंत्रण पर बात ही नहीं होती थी. हमने सहारनपुर में विश्वविद्यालय देने का भी काम किया है. मां शाकुंबरी देवी के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम है.
'मथुरा से CM योगी को लड़ाएं चुनाव, भगवान श्रीकृष्ण ने किया है प्रेरित', BJP अध्यक्ष को सांसद की चिट्ठी
सीएम ने कहा कि पहले अखिलेश यादव पांच साल में एक बार भी नहीं आए होंगे, मैं दर्जन भर आ चुका हूं. पहले की सरकारों में आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम होता था. अब हम आतंकवादियों को ठोकने के लिए ऐटीएस के कमांडो तैनात कर रहे हैं. डबल इंजन की सरकार डबल डोज़ दे रही है. आज जो पैसा विकास के लिए खर्च हो रहा, वो पता है न हमें जेसीबी लगाकर दीवार तोड़कर पैसा निकालना पड़ रहा है. चोर की दाढ़ी में तिनका. हमने छापे मारे तो बबुआ को बुरा लग रहा था. जब कांवड़ यात्रा होती है तो इनको पीड़ा होती है. अब राममंदिर बन रहा है तो इन्हें पीड़ा होती है.
इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं