विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

कर्नाटक के मुख्यमंत्री की विवादास्पद घड़ी अब राज्य की संपत्ति...

कर्नाटक के मुख्यमंत्री की विवादास्पद घड़ी अब राज्य की संपत्ति...
सीएम सिद्धारमैया ने विधानसभा अध्‍यक्ष को सौंपी विवादास्‍पद घड़ी
बेंगलुरु: 70 लाख रुपये की घड़ी का विवाद इतना बढ़ा की 3 दिनों तक कर्नाटक विधानसभा का सत्र विपक्षी दल बीजेपी और जेडीएस ने नहीं चलने दिया। आखिरकार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विवाद से दामन छुड़ाने के लिए बुधवार शाम में इस घड़ी को विधानसभा स्पीकर के. थिमप्पा को सौंप दिया जिसे नियमों के मुताबिक राज्य की संपत्ति घोषित कर दिया गया।

इससे पहले स्पीकर ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी बीजेपी के जगदीश शेट्टार और जेडीएस के कुमारस्वामी के साथ लंबी बैठक की ताकि विधानसभा में जारी गतिरोध ख़त्म हो सके।

विपक्षी दल के नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि वो अब भी इस मामले पर चर्चा के अपने फैसले पर अडिग हैं। विपक्ष चाहता है कि प्रमाणिक तौर पर ये साफ़ हो कि मुख्यमंत्री के पास घड़ी क्या वाक़ई उनके मित्र के माध्यम से पहुंची। क्या ये सेकंड हैण्ड है। सच्चाई जो भी हो, विपक्ष बहस चाहता है जिसके लिए सत्ता पक्ष तैयार नहीं है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्पीकर को लिखे अपने पत्र में साफ़ किया है कि 'कानून का पालन करने वाला नागरिक होने के नाते जैसे ही मेरे मित्र ने मुझे ये घड़ी उपहार स्वरूप दी, मैंने इसके कर का फ़ौरन भुगतान कर दिया और अब मैं इसे राज्य की संपत्ति घोषित करता हूं।'

भले ही मुख्यमंत्री ने इस घड़ी से अपना पीछा छुड़ा लिया हो लेकिन विपक्ष अगर बहस पर अड़ा रहा तो इस महीने की 18 तारिख को पेश होने वाला बजट शायद ही तयशुदा समय पर पेश हो पाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री, सिद्धारमैया, विवादास्‍पद घड़ी, एचडी कुमारास्‍वामी, Karnataka CM, CM Siddaramaiah, Controversial Watch, HD Kumaraswamy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com