विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2020

CAA को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा पर CM केजरीवाल ने LG और अमित शाह से की कानून व्यवस्था सुधारने की अपील

हिंसक घटनाओं पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है.

CAA को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा पर CM केजरीवाल ने LG और अमित शाह से की कानून व्यवस्था सुधारने की अपील
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की हिंसक घटनाओं पर जताई चिंता
नई दिल्ली:

दिल्ली में नागरिकता कानून और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जाफराबाद और मौजपुर में रविवार रात जमकर हंगामा देखने को मिला तो वहीं सोमवार को भी झड़पें और आगजनी से दिल्ली दहल उठी. सोमवार दोपहर दिल्ली के भजनपुरा इलाके में नागरिकता कानून के विरोधी और समर्थक आमने सामने आ गए. हिंसक घटनाओं पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली के कई इलाकों से शांति व्यवस्था और सद्भाव बिगड़ने की जानकारी सामने आ रही है जोकि दुखद है. मैं माननीय उपराज्यपाल और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री से अपील करता हूं कि वह दिल्ली की कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए तुरंत कदम उठाएं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com