विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

नए घर से एसी हटाने का केजरीवाल के आदेश से उलझन में पड़े अधिकारी

नए घर से एसी हटाने का केजरीवाल के आदेश से उलझन में पड़े अधिकारी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोक निर्माण विभाग से कहा है कि वह उनके उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित छह फ्लैगस्टाफ रोड वाले आवास से सभी एसी हटा दें। केजरीवाल जल्द ही उस घर में रहने जाने वाले हैं।

हालांकि मुख्यमंत्री के इस निर्देश ने पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों को उलझन में डाल दिया है, क्योंकि उनके चार कमरों वाले घर से एसी हटाने से दीवारों का बड़ा हिस्सा खुला रह जाएगा, जिसे ढकने के लिए या तो खिड़की लगानी होगी और या फिर कोई और अस्थाई इंतजाम करना होगा।

केजरीवाल के नए आवास में दो लॉन, एक ड्राइंग और डाइनिंग एरिया और दो कर्मचारी आवास हैं। यह दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष का सरकारी आवास है, जिसमें पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के नेता प्रेम सिंह रहते थे।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने हमसे घर से सभी एसी हटाने को कहा है, जो हमारे लिए कठिन काम है क्योंकि इसका मतलब घर का एक तरह से डिजाइन बदलना होगा। हमें दीवारों में बन गयी खाली जगहों को भरने के लिए खिड़कियां बनानी होंगी या कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।'

उन्होंने कहा, 'हमने उनसे इस मांग पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है, लेकिन अगर वह अपनी बात पर कायम रहे तो हमें जरूरी काम करना होगा।'

अधिकारी के अनुसार इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उनसे कहा था कि घर की मरम्मत में ज्यादा समय और पैसा नहीं लगाया जाए और इसकी नए सिरे से पुताई की भी जरूरत नहीं है।

अधिकारी के मुताबिक, 'हालांकि हमने घर की फिर से पुताई और साफ-सफाई कराई है क्योंकि एक साल से अधिक समय से इसका उपयोग नहीं हो रहा था।' मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है और एक दो दिन में घर पूरी तरह रहने के लिए तैयार हो जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल अपने दिल्ली सचिवालय स्थित दफ्तर में लगे एसी भी नहीं चलाते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, सीएम केजरीवाल, केजरीवाल का बांग्ला, दिल्ली, Arvind Kejriwal, CM Kejriwal, Delhi