विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2015

हैदराबाद : स्कूल में हुई हाथापाई के बाद 10वीं क्लास के बच्चे की मौत

हैदराबाद : स्कूल में हुई हाथापाई के बाद 10वीं क्लास के बच्चे की मौत
हैदराबाद: हैदराबाद के एक प्राइवेट स्कूल में लंच के दौरान दो छात्रों की हाथापाई में 10वीं क्लास के बच्चे की मौत हो गई। दोनों छात्रों के बीच छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों में हाथापाई हुई और टीचर ने उन्हें सीसीटीवी में मारपीट करते हुए देख लिया।

टीचर उन्हें रोकने के लिए पहुंचीं, लेकिन दोनों छात्रों ने एक-दूसरे को घूंसा मारा। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि उनमें से एक बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।

यह घटना सेंट जोसफ स्कूल में दोपहर को घटी।

छात्र को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए सर्जरी की, लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई।

हैदराबाद के पुलिस अधिकारी कमलासन रेड्डी ने एनडीटीवी को बताया कि यह गैर-इरादतन हत्या का मामला है, लेकिन इसमें अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है, दोनों लड़के हाथापाई में शामिल थे। माना जा रहा है कि छात्र की मौत दुर्घटनावश हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
10वीं क्लास के बच्चे की मौत, हाथापाई के बाद बच्चे की मौत, हैदराबाद में छात्र की मौत, सेंट जोसफ स्कूल, Class 10 Student Dies, Student Dies After Scuffle, Hyderabad Student Dies, St Joseph School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com