बच्चों के झगड़े में सहपाठी की मौत, आरोपी को बाल सुधारगृह भेजा गया

बच्चों के झगड़े में सहपाठी की मौत, आरोपी को बाल सुधारगृह भेजा गया

हैदराबाद के निजी स्कूल में बच्चों के बीच हुए झगड़े की सीसीटीवी तस्वीर।

हैदराबाद:

शहर के एक निजी स्कूल में सहपाठियों के बीच हुई झड़प के दौरान कथित रूप से अपने सहपाठी की मौत में शामिल 14 वर्षीय बच्चे ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

किंग कोटी रोड स्थित एक निजी स्कूल के दसवीं के छात्र आमिर सिद्दीकी, का एक सितंबर को स्कूल परिसर में ही अपने सहपाठी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के झगड़े की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

पुलिस ने पहले कहा था, झगड़े के दौरान आमिर जमीन पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसने सिर का ऑपरेशन किया। लेकिन कल उसकी मौत हो गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नारायणगुड़ा थाने के निरीक्षक एस भीम रेड्डी ने कहा, ‘आमिर (14) से साथ लड़ाई कर रहे लड़के ने आज पुलिस के समक्ष स्वेच्छा से समर्पण कर दिया। उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।’ उन्होंने बताया कि लड़के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।