दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार को दो गुटों के बीच हुए झगड़े ने खतरनाक रूप ले लिया. इस दौरान हुई मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई जबकि उसके पिता बुरी तरह घायल हैं. पुलिस के मुताबिक जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले फरहत का किसी बात को लेकर इलाके के शाबाज़, मोहम्मद शकील और गोलू से झगड़ा हो गयाा. 25 मई की रात दोनों पक्षों में मारपीट हुई ,जिसमें फरहत और उसके पिता राहत बुरी तरह घायल हो गए थे. इन दोनों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां फरहत की मौत हो गई जबकि उसके पिता बुरी तरह घायल हैं.
@DelhiPolice @ndtvindia
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) May 27, 2020
दिल्ली के जहांगीरपुरी में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट,एक शख्स फरहत की मौत जबकि उसके पिता घायल,2 आरोपी गिरफ्तार,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात pic.twitter.com/68JFBAhpIp
जांच में यह सामने आया है कि 25 मइ को ही फरहत और आरोपी मोहम्मद शकील के एक रिश्तेदार गुड्डू का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. फरहत के पिता राहत ने उसे उकसाया और रात में फरहत ने फिर दूसरे पक्ष से झगड़ा कर लिया. इस दौरान दूसरे पक्ष ने भी उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद शकील और उसके बेटे शाबाज़ को गिरफ्तार कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं