विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Citizenship Act Protests Live Updates: संशोधित नागरिकता क़ानून पर जामिया नगर इलाके में रविवार को भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. रविवार को जामिया में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने संसद के लिए मार्च निकाला लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और हिंसा पर उतर आए. विरोध कर रहे लोगों ने 3 बसों ने आग लगा दी. दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रदर्शन की वजह से ओखला अंडरपास से सरिता विहार तक के रास्ते को बंद किया गया है. 

जामिया के हिरासत में लिए गए सभी छात्रों को छोड़ा गया, दिल्‍ली पुलिस के पीआरओ ने दी जानकारी.
जामिया वीसी नज़मा अख़्तर का बयान, 'मेरे स्टूडेंट्स के साथ हुई बर्बरता से मैं बहुत हर्ट हूं. मैं जामिया के छात्रों से कहना चाहती हूं. वो इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं. मैं उनके साथ हूं. जहां तक भी होगा मैं इस मामले को आगे लेकर जाऊंगी.'
थाने में जमीन पर बिठाए गए हैं छात्र, रात में छात्रों की रिहाई मुश्किल.
दिल्‍ली अल्‍पसंख्‍यक आयोग ने कालका पुलिस थाने के एसएचओ को आदेश जारी कर जामिया मिल्लिया के घायल छात्रों को जिन्‍हें हिरासत में रखा गया है, उन्‍हें तुरंत रिहा करने को कहा है या फिर उनका तुरंत किसी अच्‍छे अस्‍पताल में इलाज कराने को कहा है.

आम लोग भी छात्रों के समर्थन में आए, आधी रात को भी जारी है प्रदर्शन.
जामिया में पुलिस का भारी अमला तैान, न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने पर भी भीड़, यहां करीब 16 छात्र हिरासत में हैं. करीब 40 छात्रों को हिरासत में लिया गया है.
जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नजमा अख्‍तर ने कहा, 'जामिया के छात्रों ने आज के प्रदर्शन का आह्वान नहीं किया था. मुझे बताया गया है कि आस-पास की कॉलोनियों से जुलेना की तरफ मार्च करने की अपील की गई थी. वो प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और यूनिवर्सिटी का गेट तोड़कर अंदर घुस गए.'

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को जामिया विश्वविद्यालय के समीप नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक हो जाने पर स्थिति से निपटने के पुलिस के तौर तरीके के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए पुराने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर बहुत सारे लोग पहुंच गये. आईटीओ इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

जामिया में हिंसा के बाद जुटे छात्र, जेएनयू और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के छात्र जुटे, पोस्‍टर-बैनर लेकर आए छात्रों ने की नारेबाजी.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन : जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक, विश्वविद्यालय, वसंत विहार, मुनिरका, आर के पुरम मेट्रो स्टेशन के गेट बंद.
दक्षिणपूर्व दिल्ली के स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे : सिसोदिया
जामिया विश्वविद्यालय के समीप हिंसा के बाद पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर दक्षिणपूर्व दिल्ली के सभी सकूल सोमवार को बंद रहेंगे. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह घोषणा की. सिसोदिया ने हिंदी में ट्वीट किया, ''दिल्ली में जामिया, ओखला, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मदनपुर खादर समेत दक्षिण पूर्व जिले के इलाकों में सभी सरकारी और निजी स्कूल कल बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है.''
जामिया मिल्लिया में परीक्षाएं रद्द, 6 जनवरी तक यूनिवर्सिटी बंद.
जामिया विश्वविद्यालय में स्थिति नियंत्रण में है, भीड़ हिंसक थी, उनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया गया है : दिल्ली पुलिस
केजरीवाल ने एलजी से बात की, शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का अनुरोध किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की और उनसे रविवार को दक्षिण दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का अनुरोध किया.

दिल्‍ली : जामिया मिल्ल्यिा इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान घायल एक पुलिसकर्मी को ले जाते उसके सहयोगी.

दिल्ली पुलिस जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में पहुंची, विश्वविद्यालय के द्वारों को बंद किया: विश्वविद्यालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने छात्रों से स्थानीय राजनीतिक नेताओं के नेतृत्व वाले 'दिशाहीन' प्रदर्शन से दूर रहने की अपील की.
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'किसी को हिंसा में लिप्‍त नहीं होना चाहिए. किसी भी तरह की हिंसा अस्‍वीकार्य है. प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहना चाहिए.'

जामिया शिक्षक संघ ने कहा, हिंसा में छात्र शामिल नहीं
दिल्‍ली की पुलिस की सलाह पर सुखदेव विहार मेट्रो स्‍टेशन के प्रवेस और निकास द्वारों को बंद किया गया. आश्रम मेट्रो स्‍टेशन के गेट नंबर 3 को भी बंद किया गया.

जामिया छात्र संघ ने कहा, 'हिंसा में हमारा कोई हाथ नहीं, हमारा विरोध शांतिपूर्ण'
प्रदर्शन कर रहे लोगों और छात्रों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां 

प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की तीन बसों को किया आग के हवाले 

जामिया में  बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने संसद के लिए मार्च निकाला लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और हिंसा पर उतर आए.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Citizenship Act Protests Live Updates, Citizenship Act Protest, नागिरकता कानून
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com