नोटबंदी पर जानकारी नहीं देने के मामले में पीएमओ का रुख उचित: सीआईसी

पीएमओ ने आरटीआई कानून में राष्ट्रीय व आर्थिक सुरक्षा से जुड़े छूट प्रावधानों का हवाला देते हुए उक्त जानकारी देने से इनकार कर दिया था.

नोटबंदी पर जानकारी नहीं देने के मामले में पीएमओ का रुख उचित: सीआईसी

पीएम मोदी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

नोटबंदी पर जानकारी देने को लेकर सीआईसी ने पीएमओ के रुख को उचित ठहराया है. मुख्य सूचना आयुक्त ( सीआईसी ) आर के माथुर ने कहा है कि नोटबंदी के बाद मुद्रा नोटों की छपाई के मामले में कोई जानकारी नहीं देने का प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएमओ ) का फैसला सही था. गौरतलब है कि पीएमओ ने आरटीआई कानून में राष्ट्रीय व आर्थिक सुरक्षा से जुड़े छूट प्रावधानों का हवाला देते हुए उक्त जानकारी देने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें: नेताजी संबंधी उपलब्ध फाइलों की संख्या का खुलासा करे प्रधानमंत्री कार्यालय : सीआईसी

आरटीआई आवेदक आर एल कैन ने 15 नवंबर 2016 में नोटबंदी के मुद्रा नोटों की छपाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर जानकारी मांगी थी.  उन्होंने कहा कि देश के तात्कालिक हालात व नोटबंदी की प्रक्रिया के हितों को देखते हुए आयोग का मानना है कि अधिकारी ( सीपीआईओ ) का रुख उचित रहा. (इनपुट भाषा से) 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com