विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

चित्तौड़गढ़ में तीन दलित नाबालिगों के साथ सरेआम कपड़े उतरवाकर मारपीट

चित्तौड़गढ़ में तीन दलित नाबालिगों के साथ सरेआम कपड़े उतरवाकर मारपीट
चितौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ के बस्सी तहसील में तीन नाबालिगों को सरेआम कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों दलित हैं और आरोप है कि इन लोगों ने एक मोटरसाइकिल चुराई थी। इन तीनों दलित नाबालिगों के कपड़े उतारकर भीड़ ने एक पेड़ से बांध दिया और जमकर पीटा।

इसके बाद इन बच्चों की आधे घंटे तक इलाके में घुमाया गया, जिस वक्त इनके साथ ये जुल्म किया जा रहा था तब इन्हें बचाने के लिए कोई नहीं आया। बाद में गंभीर रूप से घायल इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

चित्तौड़गढ़ के एसपी पीके खेमसारा ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इससे पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। चोरी की बाइक इन नाबालिगों से बरामद कर ली गई है और इन्हें आज जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस खबर से जुड़ा वीडियो देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाबालिगों की सरेआम पिटाई, Chittorgarh, Three Dalit Stripped Beaten, चित्तौड़गढ़