मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम छह बजे अपने राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर ट्वीट, इसके कुछ ही वक्त बाद बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर अब अकेले मैदान में उतरी लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक संदेश भेजा है, वो भी पीएम मोदी के ट्वीट को ही रीट्वीट करके. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी आज सभी देशवासियों से साझा करेंगे. देशवासियों से अपील है कि राष्ट्रहित में किए जा रहे इस संबोधन को सुनें. बिहार में LJP के सभी प्रत्याशी से अपील है कि क्षेत्र की जनता के साथ संबोधन को सुनें. कोरोना के कारण दूरी का भी ध्यान दें.'
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आदरणीय पीएम @narendramodi जी आज सभी देशवासियों से साझा करेंगे।देशवासियों से अपील है की राष्ट्रहित में किए जा रहे इस सम्बोधन को सुने।बिहार में @LJP4India के सभी प्रत्याशी से अपील है की क्षेत्र की जनता के साथ सम्बोधन सुने।कोरोना के कारण दूरी का भी ध्यान दें। https://t.co/JuIZQRoq5m
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 20, 2020
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार दिन में अचानक एक ट्वीट कर कहा कि 'आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें.' उन्होंने किसी खास मुद्दे पर संबोधन को लेकर संकेत नहीं दिए लेकिन बहुत लोगों को मानना है कि वो त्योहारों के सीजन के पहले कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर देश को संबोधित कर सकते हैं.
उधर, चिराग पासवान बीेजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए से अलग हो गए हैं. उनका मुख्य लक्ष्य बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी से भिड़ने का है. उन्होंने बार-बार यह कहा है कि उनकी लड़ाई नीतीश कुमार से है, वो पीएम मोदी के भक्त हैं और उम्मीद करते हैं कि वो बिहार में जीत के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : चिराग पासवान के साथ नीतीश कुमार ने किया अन्याय, जानें तेजस्वी यादव ने क्यों कही ये बात
अब चूंकि, बीजेपी, जेडीयू की सहयोगी है, ऐसे में नीतीश कुमार पर चिराग पासवान के हमलों को देखते हुए बीजेपी ने उनसे दूरी बना ली है, यहां तक पासवान को चेतावनी भी दी गई है कि वो कैंपेन में पीएम मोदी की इमेज का इस्तेमाल न करें.
बीजेपी की इस चेतावनी पर चिराग पासवान ने कहा था कि 'मुझे पीएम मोदी की फोटो की जरूरत नहीं है. वो मेरे हृदय में बसते हैं. भगवान राम के प्रति हनुमान की श्रद्धा की तरह ही, आप मेरा सीना चीरकर देखेंगे तो उसमें आपको मोदीजी ही नजर आएंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार काफी असुरक्षित लगते हैं, ऐसे में उन्हें पीएम मोदी की फोटो की जरूरत है.
Video: चिराग पासवान ने खुद को बताया PM मोदी का 'हनुमान'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं