विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2021

गठबंधन पर चिराग को लेना है फैसला, केंद्र में कांग्रेस के बिना BJP के खिलाफ कोई मोर्चा संभव नहीं : तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashvi yadav) ने कहा, कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के विरोध में विपक्षी विकल्प की कल्पना की जा सकती है. 200 ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जहां कांग्रेस सीधी लड़ाई में है. नेता हम सब मिल बैठकर तय कर लेंगे.

राजद नेता Tejashvi Yadav ने बिहार में नए सियासी गठबंधन के दिए संकेत

नई दिल्ली:

राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने बिहार में चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोजपा से गठबंधन पर अपना रुख खुले तौर पर जाहिर किया है. तेजस्वी ने एनडीटीवी से एक इंटरव्यू में कहा कि गठबंधन पर फैसला चिराग को लेना है. अगर विचारधारा का मेल है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन पहल चिराग पासवान को करनी होगी. बिहार चुनाव  में चिराग पासवान के जेडीयू विरोधी रुख से राजद को मदद मिलने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि राजद की सीटें इसलिए ज्यादा नहीं आई हैं कि चिराग पासवान ने मदद की है. उनके कैंडीडेट की वजह से हमारे भी कई प्रत्याशी हारे. चिराग के साथ जो हुआ ठीक नहीं हुआ. चिराग कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन जनता उनके समर्थन में है. चिराग को ये तय करना पड़ेगा रामविलास जी की विचारधारा को कैसे आगे ले जाएंगे.

शत्रुघ्न सिन्‍हा के बयान पर बोले चिराग पासवान, 'एक चाचा गए तो दूसरे चाचा का हाथ और साथ मिला'

तेजस्वी से जब यह पूछा गया कि क्या कांग्रेस को अलग को रखकर बीजेपी के खिलाफ केंद्र में कोई मोर्चा बनाया जा सकता है, तो उन्होंने इससे इनकार किया. बिहार में विरोधी दल के नेता तेजस्वी ने कहा, हमने पहले भी कहा है कि कांग्रेस को इसकी बुनियाद बननी पड़ेगी. कांग्रेस के साथ ही विपक्षी विकल्प की कल्पना की जा सकती है. 200 ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जहां कांग्रेस सीधी लड़ाई में है. जहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूत हैं, वहां उन्हें आगे रखना पड़ेगा. तैयारी अभी से शुरू करनी पड़ेगी. कैसे ये गठबंधन आगे बढ़ेगा. लिहाजा समय गंवाने की जरूरत नहीं है. उसके बिना कामयाब नहीं होंगे. नेता सब पार्टियां मिलजुलकर तय कर लेंगी. 

बिहार में न तो रोजगार, न ही युवाओं को हक
तेजस्वी ने कहा, नीतीश जी का जो जीवन बचा है, वो अच्छे से कट जाए इसलिए वो कुछ न कुछ तोड़ना जोड़ना करते हैं. लोजपा के साथ जो हुआ, किसने किया वो सबको पता है, इसमें नीतीश जी का भूमिका है. नीतीश जी को बिहार की जनता पर ध्यान देना चाहिए. जो हकदार छात्र हैं, उन्हें नौकरी की लिस्ट जारी नहीं हुई. बड़ी धांधली हो रही है.नीतीश जी रिक्त पदों को नहीं भर रहे हैं. कोरोना के मामले में भी कोई काम नहीं है. कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी बुरा चल रहा है. नीतीश कुमार बिहार के लोगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. 

जोड़-तोड़ से सीएम बन गए नीतीश
हमने रोज़गार की बात की थी, इन लोगों ने कहा कि असंभव है. जीतन राम मांझी शराबबंदी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पार्टियों को तोड़ना तो काम है नीतीश जी का. जोड़ तोड़ तो करते रहे हैं, ऐसे ही तो सीएम बने हैं. राजद ही सबसे बड़ी पार्टी बिहार में थी, लेकिन साजिश करके सत्ता हथिया ली गई. अभी भी हमारे 10-15 हारे प्रत्याशी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. 

लालू जी राजद की सिल्वर जुबली पर संबोधित करेंगे
लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उनकी किडनी में समस्या है, डायबिटीज जैसी अन्य परेशानियां भी हैं, लेकिन 5 जुलाई को पार्टी की स्थापना के 25 साल पूरे हो रहे हैं. लेकिन कोरोना काल से जुड़ी पाबंदियों के कारण हम सार्वजनिक कार्यक्रम तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन ऑनलाइन आयोजन की तैयारी हो रही है. हमारी कोशिश है कि दिल्ली में मौजूद लालू जी इस कार्यक्रम को संबोधित करें, क्योंकि पूरा देश उन्हें सुनना चाहता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com