विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2017

उत्तराखंड के चमौली इलाके में भारतीय वायु-क्षेत्र में दिखा चीनी हेलीकॉप्टर

चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे एक हेलीकॉप्टर भारतीय नभक्षेत्र का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र के ऊपर उड़ता दिखा. यह लगभग चार मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा.

उत्तराखंड के चमौली इलाके में भारतीय वायु-क्षेत्र में दिखा चीनी हेलीकॉप्टर
भारत चीन सीमा के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर
देहरादून: भारत-चीन सीमा के नजदीक चमोली जिले के बराहोटी इलाके में शनिवार को भारतीय नभक्षेत्र में एक संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा. अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे एक हेलीकॉप्टर भारतीय नभक्षेत्र का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र के ऊपर उड़ता दिखा. यह लगभग चार मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा.

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. ‘‘हालांकि हम यह नहीं कह सकते कि उल्लंघन टोह लेने के उद्देश्य से जानबूझकर किया गया या यह अनजाने में हो गया.’’ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना का ब्योरा पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com