विज्ञापन
This Article is From May 12, 2020

भारत-चीन सीमा पर बेहद करीब, बेहद नीचे उड़ान भरता देखा गया चीनी चॉपर, IAF ने भी उड़ाए लड़ाकू विमान

वायुसेना के मुताबिक, चीन की वायुसेना के लड़ाकू विमान अपने इलाके में और भारतीय वायुसेना के फाइटर अपने इलाके में फ्लाई कर रहे है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, कोई भी अपनी एयर स्पेस का उल्लघंन नही कर रहा है. 

भारत-चीन सीमा पर बेहद करीब, बेहद नीचे उड़ान भरता देखा गया चीनी चॉपर, IAF ने भी उड़ाए लड़ाकू विमान
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

लद्दाख में भारत-चीन की लाइन-ऑफ-एक्चुअल-कंट्रोल (LAC) के पास चीनी हेलीकॉप्टर को एक हफ्ते पहले उड़ान भरते हुए देखा गया था. LAC के बेहद करीब-बेहद नीचे इस हेलिकॉप्टर को उड़ान भरते देखा गया था. हालांकि, वह चीनी क्षेत्र में ही उड़ रहा था. जिसके बाद, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान हरकत में आये और उन्होंने पेट्रोलिंग के लिए उड़ान भरी. 

वायुसेना के मुताबिक, चीन की वायुसेना के लड़ाकू विमान अपने इलाके में और भारतीय वायुसेना के फाइटर अपने इलाके में फ्लाई कर रहे है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, कोई भी अपनी एयर स्पेस का उल्लघंन नही कर रहा है. 

गौरतलब है कि लद्दाख में इसी इलाके में 5 मई और 6 मई के बीच भारतीय और चीनी सेना के बीच पेट्रोलिंग के दौरान LAC पर झड़प हुई थी और पत्थरबाजी हुई जिसमें दोनों तरफ के सैनिक घायल हुए थे. वहीं, सिक्किम में भी बीते शनिवार को नकूला पास के पास भारतीय सेना और पीएलए के जवानों के बीच झड़प हुई थी.

भारतीय सेना की तरफ से बयान जारी किया गया था. इसके मुताबिक, इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं सीमाओं पर होती रहती हैं. झड़प में दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं, ऐसे मुद्दों को प्रोटोकॉल के तहत परस्पर सहमति के साथ हल कर लिया जाता है. सेना के ईस्टर्न कमांडेंड की तरफ से नाकुला झड़प को लेकर बयान जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह घटनाएं काफी समय बाद हुई हैं.

वहीं, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से जब यहां हाल में हुए संघर्ष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को ठीक तरीके से सुलझाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'चीन की सीमा पर तैनात सैनिकों ने हमारे सीमावर्ती इलाकों में हमेशा शांति और धैर्य बनाए रखा है. सीमा मामलों को लेकर चीन और भारत मौजूदा व्यवस्था के तहत एक-दूसरे से अक्सर संवाद और समन्वय करते हैं.'

वीडियो: डोकलाम को लेकर चीन की भारत को धमकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com