नई दिल्ली:
चीन के सैनिक भारतीय इलाकों में घुसपैठ से बाज नहीं आ रहे हैं। लद्दाख के बाद अब उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के हिस्से में घुसपैठ की है। यह मामला 13 अगस्त का है, जब चीनी सेना की टुकड़ियां अरुणाचल की सीमा में 20 किलोमीटर तक दाखिल हो गईं।
खबर यह भी है कि ये टुकड़ियां तीन-चार दिन तक रुकी रहीं। चीनी टुकड़ियां चागलागाम में फिश टेल इलाके से यहां दाखिल हुईं। इस इलाके की चौकसी भारत−तिब्बत सीमा पुलिस के जिम्मे है और जब फौज को बुलाया गया, तो चीनी टुकड़ियां यहां से लौट गईं।
हालांकि लोगों का कहना है कि चीनी टुकड़ियां इलाके में ही कहीं कैंप लगाकर बैठी हैं। सेना ने फिलहाल इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।
खबर यह भी है कि ये टुकड़ियां तीन-चार दिन तक रुकी रहीं। चीनी टुकड़ियां चागलागाम में फिश टेल इलाके से यहां दाखिल हुईं। इस इलाके की चौकसी भारत−तिब्बत सीमा पुलिस के जिम्मे है और जब फौज को बुलाया गया, तो चीनी टुकड़ियां यहां से लौट गईं।
हालांकि लोगों का कहना है कि चीनी टुकड़ियां इलाके में ही कहीं कैंप लगाकर बैठी हैं। सेना ने फिलहाल इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं