यह ख़बर 21 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चीनी सेना ने फिर की घुसपैठ, अरुणाचल में 20 किमी अंदर घुसी : रिपोर्ट

खास बातें

  • यह मामला 13 अगस्त का है और खबर यह भी है कि चीन की टुकड़ियां तीन-चार दिन तक रुकी रहीं। इलाके की चौकसी भारत−तिब्बत सीमा पुलिस के जिम्मे है और जब फौज को बुलाया गया, तो चीनी टुकड़ियां यहां से लौट गईं।
नई दिल्ली:

चीन के सैनिक भारतीय इलाकों में घुसपैठ से बाज नहीं आ रहे हैं। लद्दाख के बाद अब उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के हिस्से में घुसपैठ की है। यह मामला 13 अगस्त का है, जब चीनी सेना की टुकड़ियां अरुणाचल की सीमा में 20 किलोमीटर तक दाखिल हो गईं।

खबर यह भी है कि ये टुकड़ियां तीन-चार दिन तक रुकी रहीं। चीनी टुकड़ियां चागलागाम में फिश टेल इलाके से यहां दाखिल हुईं। इस इलाके की चौकसी भारत−तिब्बत सीमा पुलिस के जिम्मे है और जब फौज को बुलाया गया, तो चीनी टुकड़ियां यहां से लौट गईं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि लोगों का कहना है कि चीनी टुकड़ियां इलाके में ही कहीं कैंप लगाकर बैठी हैं। सेना ने फिलहाल इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।