विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2011

पिटाई से 10 साल के बाल मजदूर की मौत

New Delhi: उत्तर पश्चिम दिल्ली के भारतनगर इलाके में एक बाल मजदूर की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है। बिंदी बनाने के कारखाने में काम करने वाले 10 साल के मोइन खान  की शनिवार को इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद फैक्टरी के मालिक ने उसके शव को दो दिन तक फैक्टरी में ही छुपाए रखा। बीती रात उसके कुछ लोग बच्चे को दफनाने के लिए पास के कब्रिस्तान ले गए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी। इसके बाद फैक्टरी का मालिक शव को छोड़कर फरार हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाल मजदूर, मौत, पिटाई, दिल्ली