
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिजोरम और असम के मुख्यमंत्रियों ने सीमा पर हुई झड़पों पर बात की
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है
मिजोरम के प्रदर्शनकारियों ने असम के हैलाकांडी में घुसने की कोशिश की थी
यह भी पढ़ें: मूर्तियों को ढहाए जाने की घटना पर अमित शाह सख्त, ट्वीट कर दी यह चेतावनी
आठ मार्च को मिजोरम के प्रदर्शनकारियों ने असम के हैलाकांडी जिले में घुसने की कोशिश की थी और असम पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. हैलाकांडी प्रशासन ने दूसरे तरफ से लोगों के घुस आने की आशंका से कुछ क्षेत्रों में धारा 144 के तहत कल निषेधाज्ञा लगा दी थी. सीमा पर तनाव बढ़ने के बीच मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथन हवला और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने टेलीफोन पर बातचीत की. मिजोरम सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार सोनोवाल ने सुझाव दिया कि दोनों पक्ष विवादित जगह से हट जाएं.
यह भी पढ़ें: लेनिन-पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने के मामले में राजनाथ बोले-इन्हें कभी सही नहीं ठहराया जा सकता
मिजोरम के मुख्य सचिव अरविंद राय ने भी असम के अपने समकक्ष से संपर्क किया और दोनों पक्ष सीमा विवाद पर बातचीत के लिए सहमत हुए. नयी दिल्ली में गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने असम और मिजोरम की सरकारों से अपनी सीमा पर शांति बनाए रखने तथा जरुरी पड़ने पर निषेधाज्ञा लगाने एवं सुरक्षाबल तैनात करने को कहा है. गृह मंत्रालय ने दोनों राज्यों से घटनाओं पर रिपोर्ट भी मांगी है तथा उनसे यह भी बताने को कहा है कि उन्होंने स्थिति सामान्य बनाने के लिए क्या क्या कदम उठाए हैं.
VIDEO: विवादित फेसबुक पोस्ट के बाद बीजेपी नेता एच राजा ने मांगी माफी
असम और मिजोरम के बीच लंबे समय से सीमा विवाद है. हैलाकांडी-कोलासिब क्षेत्र में पहले भी कई बार तनाव पैदा हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं