मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने रैली में पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जताया, जांच का आदेश दिया

मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने रैली में पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जताया, जांच का आदेश दिया

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)

अहमदाबाद:

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में प्रदर्शन कर रहे पटेल समुदाय के लोगों पर पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जताया और इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

अपने संदेश में आनंदीबेन ने कहा कि आज की घटनाओं पर वह अफसोस जताती हैं और उनकी सरकार सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कराएगी।

उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होगी। आनंदीबेन पटेल ने शांति की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी गुजरात के लोगों से अपील है कि वे शांति बनाएं रखें और कानून-व्यवस्था बाधित करने की गतिविधियों में शामिल नहीं हों।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे कोई अफवाह फैलाने और अफवाहों पर विश्वास करने से बचें तथा पूरे गुजरात में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में राज्य प्रशासन का सहयोग करें।’’