नई दिल्ली:
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने गैंगटॉक पहुंचकर केन्द्र सरकार की ओर से भूकंप पीड़ितों के लिए 50 करोड़ की मदद की पेशकश की है। चिदंबरम ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि सिक्किम के रिलीफ़ कैंपों में पांच से छह हजार लोग हैं। उन्होंने आईटीबीपी के जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो अच्छा काम कर रही है हालांकि उन्होंने बताया कि अभी भी 10 गांवों तक मदद नहीं पहुंच पाई है। इन दस गांवों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सिक्किम, चिदंबरम, राहत कार्य, जायजा