विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2011

नेटग्रिड को लेकर निजता सम्बंधी चिंताएं अनुचित : चिदम्बरम

नई दिल्ली: राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड (नेटग्रिड) द्वारा व्यक्तिगत निजता में अतिक्रमण सम्बंधी आशंका को दूर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि आतंकवादी संदिग्धों के बारे में तत्काल जानकारी के लिए तैयार की गई केंद्रीकृत डेटा प्रणाली में उच्च सुरक्षा मानक होंगे। विपक्ष का कहना था कि पिछले सप्ताह  नेटग्रिड के बारे में कैबिनेट की मंजूरी पाने हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय को संघर्ष करना पड़ा था। इस पर चिदम्बरम ने एक बातचीत में कहा, "नए ज्ञान और नई प्रौद्योगिकी को लेकर आशंकाएं हैं। इस कारण लोग सवाल करते हैं।" चिदम्बरम ने कहा, "उसमें डेटा और उससे सम्बंधित व्यक्ति के लिए ढेर सारे सुरक्षा मानक होंगे। नेटग्रिड डेटा संग्रह नहीं करता, बल्कि सिर्फ सूचकांक डेटा संग्रह करता है। डेटा की चोरी और निजता सम्बंधी चिंताएं अनुचित हैं।" चिदम्बरम ने कहा कि नेटग्रिड में या उसके कारण कोई डेटा लीक नहीं होगा, बल्कि यदि डेटा लीक होता है तो डेटा स्वामियों की खराब सुरक्षा प्रणालियों के कारण, जिसे बढ़ाने की जरूरत होगी। चिदम्बरम के दिमाग की उपज नेटग्रिड को कैबिनेट से मंजूरी मिलने में कई महीने लग गए। यह परियोजना दिसम्बर 2010 से ही लटकी पड़ी थी, क्योंकि रक्षा और वित्त मंत्रालयों ने इस पर आपत्ति खड़ी की थी। दोनों मंत्रालयों ने यह आशंका जताई थी कि इससे केंद्रीय गृह मंत्रालय को सभी सूचना तक अबाध पहुंच सुलभ हो जाएगी। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बात से इनकार किया है कि मंजूरी में देरी केंद्रीय गृह, रक्षा और वित्त मंत्रालयों के बीच असहमति के कारण हुआ। "इसके बारे में दूसरों को समझाने में हमें महीनों लग गए। अब हर कोई सहमत हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय नेटग्रिड का मालिक नहीं है, बल्कि मात्र इसका प्रायोजक है।" चिदम्बरम ने उन आलोचनाओं को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि नेटग्रिड केंद्रीय गृह मंत्रालय को अहंकारी बना देगा। उन्होंने कहा, "मंत्रालय में इसके कुछ ही अधिकृत उपयोगकर्ता होंगे। यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्री भी इसका उपयोग नहीं करेंगे।" चिदम्बरम ने कहा कि 2,800 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना 18 महीनों में अपने मूर्तरूप में सामने होगी। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी खुफिया जानकारियों को एक केंद्रीकृत ग्रिड में रखे जाने की आलोचना करते हुए कहा था कि इसके गम्भीर परिणाम हो सकते हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा था कि मंत्री महोदय मानते हैं कि उनके जितना बुद्धिमान कोई नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
नेटग्रिड को लेकर निजता सम्बंधी चिंताएं अनुचित : चिदम्बरम
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com