विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

अंडरवर्ल्ड डॉन राजन हमारे कारण गिरफ्तार हुआ : छोटा शकील का दावा, पढ़ें पूरी कहानी

अंडरवर्ल्ड डॉन राजन हमारे कारण गिरफ्तार हुआ : छोटा शकील का दावा, पढ़ें पूरी कहानी
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास आदमी छोटा शकील ने दावा किया है कि सोमवार को बाली में हुई छोटा राजन की गिरफ्तारी उसी की वजह से हुई है और वह उसे मारकर ही दम लेगा। छोटा शकील के इस दावे के बाद सवाल उठ खड़ा हुआ है कि कहीं छोटा राजन दाऊद इब्राहिम के डर से अपनी मर्जी से तो गिरफ्तार नहीं हुआ। छोटा शकील के इस दावे से यह गिरफ्तारी विवादों में पड़ सकती है, क्योंकि इस गिरफ्तारी को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

मेरी वजह से हुई गिरफ्तारी

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में छोटा शकील ने कहा कि वह छोटा राजन की गिरफ्तारी से खुश नहीं है। मेरे लड़कों ने पिछले हफ्ते फिजी में उसका ठिकाना खोज लिया था। इसी के बाद उसे इंडोनेशिया भागना पड़ा। इंडोनेशिया में उसकी गिरफ्तारी इसी वजह से हो पाई। डी कंपनी इससे खुश नहीं है। जब तक मैं उसे खत्म नहीं कर लेता चैन से नहीं बैठूंगा।

मैं उसे नहीं छोड़ूंगा, चाहे वह जहां भी रहे

छोटा शकील ने बातचीत में यह भी कहा कि हमें भारत सरकार पर विश्वास नहीं है। भारत सरकार हमारे खिलाफ छोटा राजन की मदद लेती आई है। इसकी क्या गारंटी है कि छोटा राजन का ट्रायल होगा या उसे सजा सुनाई जाएगी? उसकी हिरासत या गिरफ्तारी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमारा फंडा एकदम साफ है कि दुश्मन खत्म हो। मैं उसे नहीं छोड़ूंगा, चाहे वह जहां भी रहे।

छोटा राजन पर हुआ था हमला

2000 में छोटा शकील के नेतृत्व में दाऊद इब्राहिम के आदमियों ने बैंकॉक के एक होटल में पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय बनकर छोटा राजन पर फायरिंग की थी। हमले में छोटा राजन घायल हुआ था, लेकिन वह किसी तरह अस्पताल से भागने में कामयाब हो गया था।

वीके सिंह गए थे इंडोनेशिया

इससे पूर्व बाली में हुई छोटा राजन की गिरफ्तारी की भारतीय गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी थी। इंडोनेशिया के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि है, जिसकी वजह से छोटा राजन को भारत लाना शायद बहुत मुश्किल न हो। सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन के लिए विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह खासतौर पर इंडोनेशिया गए थे और वह कागजी कार्रवाई करके वापस लौट आए।

छोटा राजन की अचानक गिरफ्तारी से उठे कई सवाल
मुंबई के अंडरवर्ल्ड के डॉन छोटा राजन की अचानक गिरफ्तारी से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। इसमें प्रमुख सवाल यह भी है कि राजन की गिरफ्तारी क्या उसकी सहमति से हुई है? बताया जाता है कि छोटा राजन देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का करीबी रहा है। इसके अलावा भारतीय एजेंसियों से भी उसकी नजदीकियां रही हैं। ऐसे में इंडोनेशिया में उसकी अचानक गिरफ्तारी स्वाभाविक रूप से प्रश्न पैदा करने वाली है।

भारत के फरार मुजरिम छोटा राजन की जो ताजा तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वह बाली पुलिस की गिरफ्त में होने के बावजूद मुस्कराता हुआ दिखाई दे रहा है। यह तस्वीरें खुद ही कुछ कहने की कोशिश कर रही हैं। जिसकी कई सालों से तलाश थी उसकी इतनी आसानी से गिरफ्तारी हैरत में डालने वाली है।


सूत्रों के मुताबिक दाऊद गैंग से ख़तरे को देखते हुए छोटा राजन खुद भारत आना चाहता था। छोटा राजन के पास अब काम करने के लिए लोग ही नहीं बचे हैं और वह पिछले कुछ दिनों से नए लोगों की तलाश में था। छोटा राजन के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह हमेशा से भारतीय खुफिया एजेंसियों का करीबी रहा है। भारत छोटा राजन का इस्तेमाल दाऊद के खिलाफ करता रहा है। दाऊद और आईएसआई के कई गुर्गों की हत्या में छोटा राजन का नाम आता रहा है। 

ऑस्‍ट्रेलियाई पुलिस की सूचना में इंडोनेशिया में गिरफ्तार राजन

बाली पुलिस के प्रवक्ता हेरी वियानतो ने एएफपी को बताया कि ऑस्‍ट्रेलियाई पुलिस से मिली एक गुप्‍त सूचना के आधार पर इंडानेशियाई अधिकारियों ने रविवार को राजन को सिडनी से बाली के एक चर्चित रिजॉर्ट में जाते हुए हिरासत में लिया।


गिरफ्तारी के बाद बयान

इंडोनेशिया की पुलिस ने उसे सिडनी से बाली आते हुए रविवार को गिरफ़्तार किया। गिरफ्तारी के बाद जारी बयान में बताया गया, राजेंद्र सदाशिव निखलजे नाम के एक भगोड़े को पकड़ा गया है। इसका पासपोर्ट नंबर जी-9273860 है। इसके बारे में कैनबरा पुलिस ने जानकारी दी। इसका अरेस्ट वारंट भारत में 1994 को जारी किया गया और 1995 में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया।

भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
सोमवार को पहले सीबीआई ने तस्दीक की कि उसके सहयोग से छोटा राजन को पकड़ा गया है और बाद में गृहमंत्री ने कहा कि अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी हालांकि दो दशक से फरार इस मुजरिम की गिरफ्तारी को लेकर कई कयास भी चल रहे हैं।

दाऊद गिरोह से रहा है टकराव

कभी दाऊद का दाहिना हाथ रहा यह शख्स बाद में दाऊद गिरोह से टकराता रहा। हाल के दिनों में उस पर हमले भी हुए। इसलिए सवाल उठ रहा है कि कहीं ये गिरफ्तारी उस टकराव का ही नतीजा तो नहीं।
पढ़ें-कभी दाऊद का था खास, फिर उसका सबसे बड़ा दुश्‍मन बन गया राजन

दाऊद की डी कंपनी को टक्कर देने वाला कोई नहीं बचा

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की इंडोनेशिया मे गिरफ्तारी से मुंबई अंडरवर्ल्ड का समीकरण बदल सकता है। माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी को टक्कर देने वाला अब कोई नहीं बचा। छोटा राजन की गिरफ़्तारी बड़ी कामयाबी है तो कई सवाल भी उठ रहे हैं कि भारतीय एजेंसियों की मदद करने वाला डॉन आखिर कैसे पकड़ लिया गया?

मोहन कुमार नाम से बनवा रखा था फर्जी पासपोर्ट

अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए छोटा राजन ने मोहन कुमार के फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवा रखा था। सिडनी में बने इस पासपोर्ट से वह कई बार ऑस्ट्रेलिया से बाहर जाकर वापस भी आ चुका था, लेकिन रविवार को इंडोनेशिया में बाली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। जानकार इसे बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।

1995 से इंटरपोल की वॉन्टेड लिस्ट में था राजन

55 साल का यह गैंगस्टर दो दशकों से फरार था और साल 1995 से ही इंटरपोल ने इसे वॉन्टेड लिस्ट में डाल रखा था। वियांटो ने एएफपी को बताया, हमें कल (रविवार को) एक हत्या के लिए रेड नोटिस के बारे में कैनबरा पुलिस से सूचना मिली थी। हमने कल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। फिर हमें पता चला कि यह शख्स भारत में 15 से 20 हत्याओं को अंजाम दे चुका है। वियानतो ने कहा, 'बाली पुलिस इंटरपोल और भारतीय अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए थे।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निखलांजे को जल्द ही भारत भेज दिया जाएगा।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई संघिय पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कैनबरा में इंटरपोल ने इंडोनेशिया अधिकारियों को अलर्ट किया था, जिसने कि 'भारतीय अधिकारियों के आग्रह पर निखलांजे को गिरफ्तार किया गया।' इंटरपोल की वेबसाइट के मुताबिक, निखलांजे मुंबई का रहना वाला है और वह हत्या और अवैध हथियार रखने एवं उनके इस्तेमाल का आरोपी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छोटा राजन, अंडरवर्ल्ड डॉन, दाऊद इब्राहिम, इंडोनेशिया, Chhota Rajan, Underworld Don, Dawood Ibrahim, Indonasia, Interpoll, इंटरपोल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com