छोटा राजन (फाइल फोटो)
इंडोनेशिया के बाली की जेल में बंद छोटा राजन ने दाऊद गैंग से अपनी जान को खतरा बताया है। छोटा राजन ने भारत सरकार और इंडोनेशिया पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने कहा है कि उसे यहां ठीक से इलाज भी नहीं मिल रहा है और भारत जाना चाहता है।
राजन का दावा वह भारत आना चाहता है
इधर, बाली पुलिस ने उससे 6 घंटे पूछताछ की है। पुलिस का यह भी कहना है कि छोटा राजन का स्वास्थ्य ठीक है। एक तरफ अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ यह सवाल भी चल रहा है कि छोटा राजन आख़िर बाली में गिरफ़्तार कैसे हुआ। छोटा राजन ने दावा किया कि उसने सरेंडर नहीं किया है हालांकि उसने कहा कि वह भारत आना चाहता है।
तीन महीने पहले शुरू हुआ राजन को गिरफ्तार करने का ऑपरेशन
NDTV को पता चला है कि छोटा राजन को गिरफ़्तार करने के लिए 3 महीने पहले ही ऑपरेशन शुरू किया गया था। सूत्रों के मुताबिक़ छोटा राजन को अंदेशा था कि उसे बाली पहुंचते ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। इंडोनेशिया पुलिस ने बीते रविवार को ही छोटा राजन को गिरफ़्तार किया है।
राजन ने कहा, वह किसी से नहीं डरता
इससे पहले इंडोनेशियाई शहर बाली में गिरफ्तार राजन के हाथों में हथकड़ी डाल जब पुलिस उसे साथ ले जा रही थी, तभी उसने NDTV से बातचीत में कहा था, मैं किसी से नहीं डरता। बाली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया था कि वह काफी डरा हुआ है और भारत नहीं जाना चाहता। इस पर NDTV से जब राजन से पूछा कि क्या उसके डर की वजह दाऊद इब्राहिम है, तो उसने यह बात कही। बाली के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, राजन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह जिम्बाब्वे भागने की ताक में था।
यह भी पढ़ें- छोटा राजन पर शिकंजे की तैयारी, मुंबई पुलिस खंगाल रही है 32 साल की फाइलें
जब हवा में लटका रहा डॉन ! पढ़ें - छोटा राजन के बैंकॉक से भागने की पूरी कहानी
राजन का दावा वह भारत आना चाहता है
इधर, बाली पुलिस ने उससे 6 घंटे पूछताछ की है। पुलिस का यह भी कहना है कि छोटा राजन का स्वास्थ्य ठीक है। एक तरफ अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ यह सवाल भी चल रहा है कि छोटा राजन आख़िर बाली में गिरफ़्तार कैसे हुआ। छोटा राजन ने दावा किया कि उसने सरेंडर नहीं किया है हालांकि उसने कहा कि वह भारत आना चाहता है।
तीन महीने पहले शुरू हुआ राजन को गिरफ्तार करने का ऑपरेशन
NDTV को पता चला है कि छोटा राजन को गिरफ़्तार करने के लिए 3 महीने पहले ही ऑपरेशन शुरू किया गया था। सूत्रों के मुताबिक़ छोटा राजन को अंदेशा था कि उसे बाली पहुंचते ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। इंडोनेशिया पुलिस ने बीते रविवार को ही छोटा राजन को गिरफ़्तार किया है।
राजन ने कहा, वह किसी से नहीं डरता
इससे पहले इंडोनेशियाई शहर बाली में गिरफ्तार राजन के हाथों में हथकड़ी डाल जब पुलिस उसे साथ ले जा रही थी, तभी उसने NDTV से बातचीत में कहा था, मैं किसी से नहीं डरता। बाली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया था कि वह काफी डरा हुआ है और भारत नहीं जाना चाहता। इस पर NDTV से जब राजन से पूछा कि क्या उसके डर की वजह दाऊद इब्राहिम है, तो उसने यह बात कही। बाली के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, राजन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह जिम्बाब्वे भागने की ताक में था।
यह भी पढ़ें- छोटा राजन पर शिकंजे की तैयारी, मुंबई पुलिस खंगाल रही है 32 साल की फाइलें
जब हवा में लटका रहा डॉन ! पढ़ें - छोटा राजन के बैंकॉक से भागने की पूरी कहानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं