
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कांग्रेस (Congress) की कमान संभालने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि ''हर चुनौती में हमारे लिए उम्मीद की किरण माननीय सोनिया जी और आदरणीय राहुल जी हैं. हम सभी आपके साथ हैं. छत्तीसगढ़ और देश के करोड़ों कार्यकर्ता और देशवासी आपके साथ हैं. देश जिस संकटपूर्ण दौर से गुजर रहा है उससे आपके नेतृत्व में ही छुटकारा मिलेगा.'' भूपेश बघेल ने यह बात एक ट्वीट करके कही है और साथ में राहुल गांधी को लिखा गया पत्र भी साझा किया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को लिखे गए पत्र में उनसे फिर से कांग्रेस का नेतृत्व संभालने का आग्रह किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि ''गांधी-नेहरू परिवार के प्रति कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं की आस्था अडिग रही है. वर्तमान में पार्टी के अंदर कुछ नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से वैचारिक असहमति की चर्चा आरंभ हो गई है. मेरा सभी पार्टी जनों से अनुरोध है कि चुनौती की इस घड़ी में एकजुटता बनाए रखें.''
उन्होंने लिखा है कि ''राहुल जी के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रभावी प्रदर्शन किया था तथा मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया था. देश को वर्तमान संकट की स्थिति से उबारने में आदरणीय सोनिया जी एवं राहुल जी ही एक मात्र आशा की किरण दिखाई देते हैं. हम सब कांग्रेस जन आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि देश के कांग्रेस पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं की आपके नेतृत्व में पूर्ण आस्था है.''
चिट्ठी विवाद के बाद सोनिया गांधी ने कहा, मैं पद पर नहीं रहूंगी: 10 बड़ी बातें
छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया ने राहुल गांधी से कहा है कि ''आपसे विनम्र अनुरोध है कि असहमति के स्वरों के बीच अविचलित रहते हुए देश को नई दिशा दिखाएं तथा कांग्रेस का नेतृत्व पुन: संभालें. ''

Add image caption here

गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की बैठक होने वाली है जिसे लेकर सूत्रों के हवाले से महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा है कि सोमवार को होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में वे पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगी. सूत्रों ने बताया है कि सोनिया गांधी ने पार्टी के अन्य नेताओं से नया अध्यक्ष ढूंढने को कहा है. पार्टी के 20 से ज्यादा नेताओं ने चिट्ठी लिखकर पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है. चिट्ठी लिखने वालों में आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, विवेक तनखा, पृथ्वीराज च्वहाण, वीरप्पा मोइली, शशि थरूर, भूपेंद्र हुड्डा, राज बब्बर, मनीष तिवारी, मुकुल वासनिक समेत कई पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं.
VIDEO: कांग्रेस में चिट्ठी को लेकर मच गया बवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं