विज्ञापन
This Article is From May 29, 2012

चेन्नई : पेट्रोल का टोटा, घर से काम करने की इजाजत

चेन्नई: चेन्नई में अनेक पेट्रोल पंपों पर स्टॉक खत्म होने के कारण पेट्रोल व डीजल की कमी के कारण आज बहुत से दफ्तरों ने लोगों को घर से काम करने की सलाह दी है।

सबसे अधिक परेशानी सुबह कार्यालय जाने को निकले वाहन मालिकों को हुई। अनेक पेट्रोल पंपों ने स्टाक नहीं के बोर्ड लगा रखे थे और मौखिक उद्घोषणा कर रहे थे।

शहर में अनेक वाहन ईंधन खत्म होने के कार बीच रास्ते खड़े हो गए। इनमें दोपहिया वाहन भी थे। बहुत से लोग हाथ में बोतल कैन लिए पेट्रोल की तलाश करते दिखे। डीलरों ने जहां तेल विपणन कंपनियों से कम आपूर्ति की बात की है तो ग्राहक पेट्रोल पंपों पर जमाखोरी का आरोप लगाया है।

तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम कन्नन ने कहा कि रिफाइनरियों में उत्पादन में उत्पादन कम होने की रपट है। इसके कारण पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति कम है। उन्होंने जमाखोरी के आरोपों का खंडन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chennai Petrol, Chennai Petrol Shortage, Petrol, Petrol Shortage, Petrol Shortage In Chennai, चेन्नई पेट्रोल, चेन्नई में पेट्रोल की कमी