यह ख़बर 29 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

चेन्नई : पेट्रोल का टोटा, घर से काम करने की इजाजत

खास बातें

  • चेन्नई में अनेक पेट्रोल पंपों पर स्टॉक खत्म होने के कारण पेट्रोल व डीजल की कमी के कारण आज बहुत से दफ्तरों ने लोगों को घर से काम करने की सलाह दी है।
चेन्नई:

चेन्नई में अनेक पेट्रोल पंपों पर स्टॉक खत्म होने के कारण पेट्रोल व डीजल की कमी के कारण आज बहुत से दफ्तरों ने लोगों को घर से काम करने की सलाह दी है।

सबसे अधिक परेशानी सुबह कार्यालय जाने को निकले वाहन मालिकों को हुई। अनेक पेट्रोल पंपों ने स्टाक नहीं के बोर्ड लगा रखे थे और मौखिक उद्घोषणा कर रहे थे।

शहर में अनेक वाहन ईंधन खत्म होने के कार बीच रास्ते खड़े हो गए। इनमें दोपहिया वाहन भी थे। बहुत से लोग हाथ में बोतल कैन लिए पेट्रोल की तलाश करते दिखे। डीलरों ने जहां तेल विपणन कंपनियों से कम आपूर्ति की बात की है तो ग्राहक पेट्रोल पंपों पर जमाखोरी का आरोप लगाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम कन्नन ने कहा कि रिफाइनरियों में उत्पादन में उत्पादन कम होने की रपट है। इसके कारण पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति कम है। उन्होंने जमाखोरी के आरोपों का खंडन किया।