
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के उप-नगरीय इलाके पोरूर के निकट 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। सोमवार को मलबे से एक जीवित महिला को बाहर निकाला गया है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के डीआईजी (दक्षिण) एसपी सेलवन ने बताया कि मृतकों की संख्या आज 17 हो गई।
उन्होंने कहा कि राहत कार्य पुरजोर ढंग से चल रहा है, हालांकि बारिश के कारण में इसमें बाधा आई।
उधर, एक महिला को इमारत के मलबे से आज सुबह जीवित निकाला गया। आंध्र प्रदेश के विजयानगरम की निवासी मीनाम्मल को श्री रामचंद्र चिकित्सा विश्वविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्रवक्ता टीजी नलामुथू ने बताया कि इस महिला के सिर में चोट आई है।
यह इमारत शनिवार सुबह ढह गई थी। इसमें करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। इस मामले में इमारत के दो मालिकों और दो इंजीनियरों सहित छह लोगों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं