
देशभर में दवा दुकानदारों की हड़ताल. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
30 मई को देशभर में दवा दुकानदारों की हड़ताल
ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में हड़ताल
देश के बड़े अस्पतालों के बाहर की दुकानें नहीं होंगी बंद
दवाई दुकानदारों की हड़ताल के बाद लोगों के जेहन में एक ही सवाल है कि भला जरूरत पड़ने पर वे दवाइयां कहां से खरीदें? आइए जानें किन जगहों से आप जरूरी दवाइयां खरीद सकेंगे.
इस हड़ताल में देश भर के दवा दुकानदार भले ही शामिल हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली, राज्यों की राजधानी सहित देश भर के बड़े अस्पतालों के बाहर की दवा दुकानें बंद नहीं होंगी. उदारहण के तौर पर दिल्ली के सफदरजंग, आरएमएल, एलएनजेपी, एम्स जैसे अस्पतालों के बाहर की दवाई दुकानें खुली रहेंगी. इसी तरह पटना के पीएमसीएच, कुर्सी, एनएमसीएच और लखनऊ में पीजीआई सहित अन्य बड़े अस्पतालों के बाहर की दुकानें खुली रहेंगी.
इसके अलावा सरकारी अस्पतालों या बड़े निजी अस्पतालों के कैंपस के अंदर की केमिस्ट से दवाइयां खरीदी जा सकेंगी. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी आप दवाई बुकिंग कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं