विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

राजीव आवास योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा, 6 गिरफ्तार

राजीव आवास योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा, 6 गिरफ्तार
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजीव आवास योजना में सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों के साथ पूरे भारत में धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में गाजियाबाद, मेरठ और दिल्ली से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले इसकी शिकायत प्रधानमंत्री दफ्तर से मिली जिसमें कहा गया कि कुछ लोग पूरे भारत में युवाओं को राजीव गांधी आवास योजना में नौकरी के नाम पर नकली नियुक्ति पत्र भेज रहे हैं और इंटरव्यू कर रहे हैं जिसके एवज में लोगों से मोटा पैसा वसूला जा रहा है।

जांच करने पर पुलिस को पता चला कि ये गैंग गाजियाबाद का है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने गाजियाबाद में छापा मारा जहां आरोपी लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। इसके बाद मेरठ और दिल्ली में भी छापेमारी हुई और कुल 6 लोग गिरफ्तार हुए, जिनमें समर मलिक, मनोज शर्मा, जावेद खान, अभिषेक शर्मा, मोहिंदर कुमार, सुलभ गुलाटी और मोनू हैं।

इन लोगों ने फर्जी पहचान पत्र के जरिए कई खाते खोले और एटीएम के जरिए लोगों से जमा कराया रुपया बैंक से निकाला। पुलिस के मुताबिक कॉल सेंटर का पूर्व मालिक समर मलिक ही गिरोह का सरगना है। पुलिस ने इनके पास से 300 फर्जी नियुक्ति पत्र और 200 फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव आवास योजना, धोखाधड़ी, दिल्‍ली पुलिस, क्राइम ब्रांच, Cheating Racket, Rajiv Awas Yojana, Delhi Police, Delhi Police Crime Branch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com