विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2012

लोकायुक्त पर वादा निभा पाने में नाकाम रहे चव्हाण : हजारे

लोकायुक्त पर वादा निभा पाने में नाकाम रहे चव्हाण : हजारे
मुंबई: भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अन्ना हजारे ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार से प्रदेश विधानसभा में मजबूत और प्रभावी लोकायुक्त विधेयक पेश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर वह विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।

मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भेजे पत्र में 75 साल के कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘जब आपने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली तो हमने सोचा था कि आप भ्रष्टाचार से निपटने के लिए मजबूत कानून बनाएंगे। इसके उलट, प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Prithviraj Chavan, Lokayukt, Anna Hazare, अन्ना हजारे, पृथ्वीराज चव्हाण, लोकायुक्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com