
मायावती की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बसपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बसपा के साथ उनकी पार्टी का गठजोड़ देश में तीसरे मोर्चा का नींव रखेगी और मायावती देश की अगली प्रधानमंत्री होंगी. इनेलो नेता ने कहा कि बसपा सुप्रीमो को तीसरे मोर्चा के गठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसमें भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य दलों को शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व CM चौटाला ने कहा, दो दिन और जेल नहीं जाते तो बनती INLD की सरकार
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता चौटाला का कहना है कि दोनों पार्टियों का मानना है कि देश को भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों से छुटकारे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारी पार्टी मायावती के साथ मिलकर कई अन्य पार्टियों को अपने साथ आने के लिए मनाएंगे. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व CM चौटाला ने कहा, दो दिन और जेल नहीं जाते तो बनती INLD की सरकार
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता चौटाला का कहना है कि दोनों पार्टियों का मानना है कि देश को भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों से छुटकारे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारी पार्टी मायावती के साथ मिलकर कई अन्य पार्टियों को अपने साथ आने के लिए मनाएंगे. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं