छत्तीसगढ़ : कस्टडी में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

छत्तीसगढ़ : कस्टडी में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कस्टडी में एक व्यक्ति को हत्या के आरोप में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सब इंस्पेक्टर, 2 कॉन्स्टेबल और एक कॉन्टेबल पर हत्या के आरोप हैं.

शनिवार को सतीश नवरंगे नामक दलित शख्स बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय में गए थे जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इस हद तक बढ़ गई कि बिजली विभाग के कर्मियों और सतीश के बीच लड़ाई हो गई. मुलमुला पुलिस स्टेशन से मौके पर पुलिस पहुंची जिसने कथित तौर पर सतीश को पीटना शुरू कर दिया और उन्हें पुलिस स्टेशन ले आई.  

इसके बाद सतीश की हालत बिगड़ गई और पुलिस उन्हें कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले गई जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रविवार को सतीश के परिवार ने आरोप लगाया कि सतीश की मौत की वजह पुलिस द्वारा की गई पिटाई है. विरोध में उन्होंने सड़कें भी जाम कीं.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि सतीश को बुरी तरह से पीटा गया जिससे उसका लीवर बुरी तरह डैमेज हो गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com