New Delhi:
सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला में अपने पहले आरोप पत्र में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा तथा तीन दूरसंचार कंपनियों को अभियोगी ठहराया है। आरोप पत्र में कहा गया है कि इस घोटाले के कारण 30,984 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई। दिल्ली की एक अदालत में पेश किए गए इस आरोप पत्र में जिन कंपनियों के नाम दिए गए हैं, उनमें रिलायंस टेलीकॉम, यूनीटेक वायरलेस और स्वान टेलीकॉम के नाम शामिल हैं। इस मामले में इस माह के अंत में एक पूरक आरोप पत्र भी पेश किया जाएगा। इस मामले पर उच्चतम न्यायालय नजर रख रहा है। लगभग 80,000 पृष्ठों के आरोप पत्र को इस मामले की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायाधीश ओपी सैनी के समक्ष पेश किया गया। इस मामले को लेकर संप्रग सरकार जबर्दस्त आलोचना के घेरे में है। राजा, उनके निजी सचिव आरके चंदोलिया, बेहुरा और स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर उस्मान बलवा के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
2जी घोटाला, ए राजा, सीबीआई, चार्जशीट