विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2020

दिल्ली हिंसा: उमर खालिद के खिलाफ 100 पन्नों की चार्जशीट, देशविरोधी भाषण देने, दंगा भड़काने के आरोप 

क्राइम ब्रांच ने अपनी चार्जशीट में उमर खालिद के साथ-साथ एक नए नाम का भी खुलासा किया है. चार्जशीट में बताया गया है कि राहुल राय नामक एक शख्‍स ने दिल्‍ली सपोर्टर प्रोटेस्‍ट व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था.

दिल्ली हिंसा: उमर खालिद के खिलाफ 100 पन्नों की चार्जशीट, देशविरोधी भाषण देने, दंगा भड़काने के आरोप 
दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उमर खालिद के खिलाफ 100 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली हिंसा मामले में उमर खालिद के खिलाफ 100 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
चार्जशीट में दंगा भड़काने, देशविरोधी भाषण देने के आरोप
चार्जशीट में एक नया नाम आया-, राहुल राय पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाने के आरोप
नई दिल्ली:

दिल्ली हिंसा मामले (Delhi Violence Case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने उमर खालिद (Omar Khalid) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है. 100 पन्नों की चार्जशीट में उमर खालिद पर दंगे भड़ाकाने, दंगो की साजिश रचने, देशविरोधी भाषण देने और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

चार्जशीट के मुताबिक, 8 जनवरी को शाहीन बाग में उमर खालिद, खालिद सैफी और ताहिर हुसैन ने मिलकर दिल्ली दंगों की प्लानिंग के लिए मीटिग की थी. इस दौरान ही उमर खालिद ने एंटी CAA प्रदर्शनों में मध्य प्रदेश राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र में हिस्सा लिया और भड़काऊ भाषण दिए, चार्जशीट में कहा गया है कि खालिद ने दंगे भड़काने के लिए लोगो को उकसाया.

दिल्ली दंगा पीड़ितों का आरोप, शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे अधिकारी

चार्जशीट में कहा गया है कि जिन-जिन राज्यों में उमर खालिद गया उसके लिए आने-जाने और रुकने के लिए पैसों का इंतजाम प्रदर्शनकारियों के कर्ता धर्ता इंतजाम करते थे. चार्जशीट में कहा गया है कि दिल्ली सपोर्टर प्रोटेस्ट व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था, जिसके जरिये भी दिल्ली हिंसा की प्लानिंग की गई थी और एंटी CAA प्रदर्शन किए गए थे. पुलिस के मुताबिक, यह ग्रुप राहुल राय ने बनाया था. 

दिल्ली दंगा : अदालत ने व्यक्ति को जमानत दी, कहा-लगायी गयी धारा पर है बहस की गुंजाइश

बता दें कि हाल ही में UAPA के तहत भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है.

वीडियो- नए साल के मद्देनजर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: