Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
26/11 हमलों के आतंकी अबू जुन्दाल के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच मंगलवार को आरोपपत्र दायर करने वाली है।
अबू जुन्दाल को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड माना है। मुंबई क्राइम ब्रांच जुन्दाल के खिलाफ विशेष मकोका अदालत में आरोपपत्र दायर करेगी।
मामले से जुड़े अधिकारी बता रहे हैं कि आरोपपत्र में जुन्दाल के वॉइस सैंपल की रिपोर्ट भी दी जाएगी। वॉइस सैंपल रिपोर्ट को साइंटिफिक सबूत के तौर पर जुन्दाल के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा।
आरोप है कि 26/11 हमलों के दौरान पाकिस्तान में बने कंट्रोल रूम से जुन्दाल ने आतंकियों को आदेश दिए थे। जुन्दाल ने 26/11 हमलों के आतंकियों की पाकिस्तान में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हिंदी सिखाई थी।
जुन्दाल ने क्राइम ब्रांच को पाकिस्तान में लश्कर के नेटवर्क के साथ-साथ कई नामों का खुलासा किया था।
दावा किया जा रहा है की जुन्दाल के खुलासों से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की 26/11 हमलों के दौरान अहम भूमिका की पोल खुल जाएगी।
फिलहाल जुन्दाल एनआईए की हिरासत में है और उसने मुंबई में उसके खिलाफ दर्ज मामलों में अब तक कोई वकील भी नहीं किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं