विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2019

सालों की मेहनत से पूर्वोत्तर में आया बदलाव : भागवत

नंदकुमार जोशी द्वारा अरुणाचल प्रदेश में काम के दौरान हुए अनुभवों पर लिखी गई किताब ‘शुभारंभ’ का विमोचन किया

सालों की मेहनत से पूर्वोत्तर में आया बदलाव : भागवत
आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत (फाइल फोटो).
नागपुर:

पूर्वोत्तर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को यहां कहा कि इस ‘अनवरत' प्रयास के कारण इस क्षेत्र में राष्ट्रवादी भावना के साथ बदलाव आने वाला है. उन्होंने नंदकुमार जोशी द्वारा अरुणाचल प्रदेश में काम के दौरान हुए अनुभवों पर लिखी गई ‘शुभारंभ' नाम की किताब के विमोचन के दौरान यह बातें कहीं.

भागवत ने कहा कि कई बार अरुणाचल के लोग जब देश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं तो उनके साथ विदेशियों जैसा बर्ताव होता है. संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘जब वे दिल्ली आते हैं...हमें लगता है कि दिल्ली के लोगों में बेहद जागरुकता है. लेकिन दिल्ली में लोग उनसे पूछते हैं कि क्या वे चीन से हैं? उन्हें कैसा लगता होगा?''

उन्होंने कहा कि असम समेत पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव होता था. भागवत ने कहा लेकिन संघ के कार्यकर्ताओं की कई पहलों ने वहां ऐसा माहौल बनाया है ऐसी भावना पैदा की है कि ‘‘हम एक हैं,हम भारत का हिस्सा हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: