डेंगू से बचाव के लिए स्कूल यूनिफार्म में हो बदलाव, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

याचिका में मांग की गई कि बच्चों को यूनिफार्म में फुल शर्ट और फुल पैंट पहनने की इजाजत दी जाए ताकि उन्हें मच्छर न काट सकें

डेंगू से बचाव के लिए स्कूल यूनिफार्म में हो बदलाव, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • अभिषेक गोयनका ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
  • फुल शर्ट और पैंट को स्कूल यूनिफार्म में एक विकल्प के तौर पर रखें
  • सुप्रीम कोर्ट से सभी स्कूलों को निर्देश देने के लिए कहा गया
नई दिल्ली:

स्कूलों में बच्चों को यूनिफार्म में फुल शर्ट और फुल पैंट पहनने की इजाजत दी जाए ताकि उन्हें मच्छर न काट सकें और वे डेंगू, मलेरिया जैसे रोंगों से सुरक्षित रहें. सुप्रीम कोर्ट में इस आशय की मांग वाली याचिका दाखिल की गई है.  

मच्छरों से होने वाली बीमारियों (डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया) से बच्चों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. यह याचिका अभिषेक गोयनका ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है.

VIDEO : छत्तीसगढ़ में डेंगू का कहर

याचिका में मांग कि गई है कि स्कूलों में जाने के बच्चों को स्कूल यूनिफार्म में फुल शर्ट और पैंट पहनने की इजाजत दी जाए. सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया जाए कि वे फुल शर्ट और पैंट को स्कूल यूनिफार्म में एक विकल्प के तौर पर रखें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com