
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस ने पेमा खांडू को नया नेता चुनकर CM नबाम तुकी को बदल दिया
खांडू ने 45 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया
खालिको पुल 30 असंतुष्ट विधायकों के साथ पार्टी खेमे में लौट आए
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री रिजिजू ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, 'हमारा कांग्रेस के अंदरूनी मामले से कुछ लेना-देना नहीं है।' अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस ने एक नाटकीय मोड़ लेते हुए पेमा खांडू को नया नेता चुनकर मुख्यमंत्री नबाम तुकी को बदल दिया।
खांडू ने दो निर्दलियों सहित पार्टी के 45 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया। बगावत कर मुख्यमंत्री बने और फिर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपदस्थ किए गए खालिको पुल तेजी से बदलते घटनाक्रम में 30 असंतुष्ट विधायकों के साथ पार्टी खेमे में लौट आए।
अरुणाचल प्रदेश से सांसद रिजिजू ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलना कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह बीजेपी की सरकार नहीं थी। बीजेपी ने केवल सरकार का समर्थन किया। जो कुछ भी हुआ था, वह कांग्रेस नेताओं के बीच टकराव के चलते हुआ।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह सिर्फ यह चाहते हैं कि अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता आए, क्योंकि यह एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण राज्य है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किरण रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश, बीजेपी, कांग्रेस, Change Of Leadership, Arunachal, Congress, Kiren Rijiju, BJP